उत्तराखण्ड
24 फरवरी 2022
बदलते मौसम के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी
काशीपुर। मौसम में बदलाव हो रहा है। दिन के समय तेज धूप खिल रही है, जिससे लोगों का धूप में बैठना मुश्किल हो रहा है। वहीं रात के समय सर्दी पड़ रही है। जिसमें लोगों को रजाई ओढ़ने की जरुरत पड़ रही है। सर्दी और गर्मी के मौसम में बीमारियां बढ़ने लगी हैं। पिछले कुछ दिन से जिला अस्पताल में सर्दी, जुकाम के साथ बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बुधवार को अस्पताल व डाक्टरों परं मरीजों की भीड़ रही। पिछले महीने की तुलना में फरवरी में अधिक लोग बीमार हो रहे हैं। मौसम में आए बदलाव से बीमारियों ने लोगों को गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।