बनभूलपुरा में समुदाय विशेष के एक युवक के बच्चे को पीटने के बाद बवाल

बनभूलपुरा में समुदाय विशेष के एक युवक के बच्चे को पीटने के बाद बवाल

Spread the love

उत्तराखण्ड
26 मई 2025
बनभूलपुरा में समुदाय विशेष के एक युवक के बच्चे को पीटने के बाद बवाल
हल्द्वानी। बनभूलपुरा के गांधीनगर इलाके में रविवार देर रात दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव हो गया. पथराव में दो लोग घायल हुए हैं. समुदाय विशेष के एक युवक के बच्चे को पीटने के बाद बवाल शुरू हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर स्थिति को नियंत्रित किया और बड़ी घटना को टाला. बवाल में शामिल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से पैरामिलिट्री फोर्स को बनभूलपुरा व गांधीनगर में तैनात किया गया है.

पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात करीब दस बजे लाइन नंबर आठ निवासी एक युवक नशे में गांधीनगर इलाके में आया और सड़क पर घूम रहे एक बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया. रोते हुए घर पहुंचे बच्चों ने परिजनों से युवक की शिकायत कर दी. इससे परिजन गुस्सा गए और उन्होंने मिलकर युवक को पीट दिया. इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. दो समुदायों के बीच मारपीट होने लगी और देखते ही देखते मारपीट पथराव में बदल गई.

पथराव के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजी गई. इधर, घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि मामले को नियंत्रित कर लिया गया है, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *