उत्तराखण्ड
2 सितम्बर 2025
बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त
काशीपुर। क्षेत्र में सुबह सात बजे से शुरू बारिश जारी है। उसके बाद बादल छाये रहे। आज भी स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को राहत रही। कल बरसात से पूरा दिन अस्तव्यस्त रहा। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश से क्षेत्र में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। कॉलोनियों में जलभराव होने के कारण लोग घर से कम बाहर निकले। बाजार में जलभराव की स्थिति नहीं आई।
वहीं आज भी सुबह से लगातार बारिश हो रही है आज भी स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को राहत रही। बारिश के कारण गलियों और पार्कों में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं रामनगर हाईवे पर बने गड्ढे में जलभराव हो गया, जिससे गाड़ियां रेंगती रहीं। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि बरसात से अभी तक कहीं भी बाढ़ आदि की स्थिति की सूचना नहीं है।
