बर्फबारी के कारण पर्यटक फंसे गाडियों रह रहे भूखे-प्यासे

Spread the love

उत्तराखण्ड
5 फरवरी 2022
बर्फबारी के कारण पर्यटक फंसे गाडियों रह रहे भूखे-प्यासे
नैनीताल। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन जारी बर्फबारी जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर बर्फ के ढेर लग जाने से के कारण 102 मार्गों पर आवाजाही बंद हो गई, जिस कारण पर्यटक और स्थानीय लोग जगह जगह फंस गए। कुछ स्थानों पर तो लोगों को कड़ाके की सर्दी में भूखे-प्यासे रहकर गाड़ियों में रात काटनी पड़ी। भारी बर्फबारी के कारण राज्य की 102 सड़कें बंद हो गईं। उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल में सबसे अधिक सड़कें बंद हैं। लोक निर्माण विभाग ने हालांकि, बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाईं हैं। लेकिन बर्फ इतनी ज्यादा है कि, सड़कों को खोलने में वक्त लगना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *