उत्तराखण्ड
2 फरवरी 2025
बसंत पंचमी के अवसर पर 42 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न
काशीपुर। श्री सनातन सत्संग संस्कृत महाविद्यालय में इस वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर 42 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया जाएगा।
मोहल्ला किला स्थित महाविद्यालय परिसर में शनिवार को यज्ञोपवीत संस्कार के पहले दिन धार्मिक अनुष्ठान के साथ गणेश पूजन, मातृका पूजन, पुण्याहवाचन, गृह पूजन, सर्वतोभद्र मंडल पूजन, गृहयोग का बटुकों ने पूजन किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य तुलाराम शर्मा ने बताया कि यज्ञोपवीत संस्कार आचार्य मोहन चंद्र जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, जगदीश चंद्र पांडेय, डॉ. सुरेंद्र कुमार शर्मा व नवीन चंद्र संपन्न करा रहे हैं। इस दौरान प्राचार्य तुलाराम ने बताया कि रविवार को बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न होगा। इससे पहले चूड़ा कर्म, कर्णभेदन, स्थापित देवताओं का पूजन, शिक्षा दान एवं सूर्य नारायण भगवान को बटुकों की ओर से अर्घ्यदान कर पूर्णाहुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि काशीपुर के अलावा अल्मोड़ा, रानीखेत, रामनगर, बाजपुर, जसपुर व दिल्ली से पहुंचें 42 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न होगा। यहां पर महाविद्यालय अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रबंधक संजय चतुर्वेदी, जयगोपाल अग्रवाल, प्रेम बल्लभ बहुगुणा, नीरज पंत, शरद पंत, अनूप कुमार दूबे, भारत भट्ट, बंशीधर मिश्रा, डूंगर सिंह अधिकारी, डॉ. बृजेश जोशी, डॉ. देवकी नंदन जोशी और बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे