उत्तराखण्ड
27 अप्रैल 2020
बसों द्वारा धर्मपुर बॉर्डर पर पहुंचे 85 मजदूरों
जसपुर। कुमांऊ के जसपुर के धर्मपुर बॉर्डर पर 85 मजदूरों को लेकर उत्तराखंड रोडवेज की पांच बसें पहुंची। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि रविवार को पांच बसें 85 मजदूरों को लेकर जसपुर के धर्मपुर बॉर्डर पहुंचीं। इनमे अल्मोड़ा के 20, नैनीताल के 13, चंपावत के 21, उधमसिंहगनर के 31 मजदूर सवार थे। सभी को एसआइ जीडी भट्ट की देखरेख में फार्मासिस्ट नसीम अख्तर ने सभी 85 मजदूरों की स्क्रीनिग की।थर्मल स्क्रीनिग के बाद कुमाऊं के विभिन्न जिलों के लिए रवाना कर दिया गया। हरियाणा के विभिन्न शहरों की कंपनियों में काम करने वाले ये श्रमिक पिछले 22 मार्च से वहां फंसे हुए थे। विभिन्न राज्यों से हरियाणा में फंसे मजूदरों को शनिवार को हरियाणा से रवाना किया गया था। इनमें से उत्तराखंड के 85 श्रमिक भी अपने-अपने जिले के लिए निकले। एसआइ ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सभी मजदूरों को बुलाया गया है। सभी को उनके गृह जनपद में क्वारंटाइन कराया जाएगा।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें