उत्तराखण्ड
18 जुलाई 2024
बहनों की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों को अभद्र मैसेज भेजने का आरोप
काशीपुर। एक युवक ने अज्ञात व्यक्ति पर उसकी दो बहनों की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों को अभद्र मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पशुपति विहार, निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उसकी बड़ी और छोटी बहन के नाम से अलग-अलग फर्जी आईडी बनाई है। आरोप लगाया कि आरोपी ने आईडी में उसकी बहनों का फोटो लगाकर कई लोगों को अभद्र मैसेज भेजे। बताया कि कुछ समय बाद आरोपी ने फर्जी आईडी का नाम परिवर्तित कर दिया। पीड़ित ने कहा कि उसकी और उसकी बहनों की समाज में प्रतिष्ठा में धूमिल हो रही है।