उत्तराखण्ड
26 मई 2024
बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। रेलवे बरसात के बाद विधिवत रूप से कार्य करेगा। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्रवासियों को आवागमन में राहत मिल सकेगी।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर अखिलेश कुमार ने बताया कि सिग्नल हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। रेलवे जंक्शन के फाटक संख्या 39 पर अंडरपास निर्माण के लिए सिग्नल हटाने का कार्य शुरू हुआ। इस कार्य में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है। अंडरपास निर्माण कार्य पूरा होने में एक साल लगने का रेलवे दावा कर रहा है। इससे क्षेत्रवासियों को आवाजाही में आसानी होगी। बता दें कि बाजपुर रोड पर बन रहे आरओबी निर्माण के चलते रेलवे फाटक पर दीवार बनाकर रास्ता बंद करने की बात की जा रही थी। इसका विरोध करते हुए पिछले साल काशीपुर डेवलपमेंट फोरम ने शहर दो हिस्सों में बंट जाने और जनता को परेशानी होने की बात कहते हुए अंडरपास बनाने की मांग की थी। बरसात के बाद खुदाई का कार्य किया जाएगा। अंडरपास का निर्माण एक साल में पूरा होना है।
केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि अंडरपास की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। सिग्नल हटाने का कार्य शुरू हो गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कार्य पूरा हो जाएगा। अंडरपास की चौड़ाई 5 मीटर और 2.5 मीटर ऊंचाई है। करीब साढ़े छह सौ मीटर लंबाई है। इसमें दो गाड़ियां आसानी से निकल सकेंगी। इसके लिए 3.94 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। इससे बाजपुर रोड से आने वाले लोग महाराणा प्रताप चौक से होकर मुख्य बाजार आसानी से जा सकेंगे