बारात में युवती ने किया जम कर हंगामा

बारात में युवती ने किया जम कर हंगामा

Spread the love

उत्तराखण्ड
15 जुलाई 2021
बारात में युवती ने किया जम कर हंगामा
काशीपुर। पडोसी राज्य मुरादाबाद से काशीपुर आयी एक बारात में एक युवती ने जम कर हंगामा हुआ । युवती खुद को दूल्हे की पत्नी बताते हुए बिना तलाक दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी। सूचना पर एसएसआई देवेंद्र गौरव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला समेत दूल्हे पक्ष के लोगों को कटोराताल चौकी ले आये। युवती ने बताया कि वर्ष 2014 में दूल्हे के साथ उसका निकाह हुआ था। अब वह बिना बताये और बगैर तलाक के दूसरी शादी करने यहां पहुंच गया। वहीं, दूल्हे पक्ष के लोगों ने कहा कि महिला को 23 जून को तलाक दिया जा चुका है।

इसके सभी साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। दूल्हे पक्ष के लोगों ने कागजात भी पुलिस के सामने पेश किये। आरोप लगाया कि महिला को जेवरात और 50 हजार रुपये दिये जा चुके हैं और अब वह पांच लाख रुपये और देने की मांग कर रही है। इस दौरान पुलिस ने बारातियों से उत्तराखंड में प्रवेश के लिये अनिवार्य ई-पास और आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट मांगी तो कोई भी रिपोर्ट नहीं दिखा सका। माना जा रहा है कि बाराती गांवों के रास्तों से काशीपुर तक पहुंचे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये बारात को मुरादाबाद लौटा दिया।

देवेंद्र गौरव, एसएसआई, काशीपुर ने बता;ा कि हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर गयी थी। वहां पता चला कि बारातियों के पास ई-पास और आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं हैं। कोविड नियमों से अवगत कराते हुए बारात को वापस किया गया। महिला ने बताया कि बिना तलाक के दूसरी शादी की जा रही है। दूल्हा पक्ष ने नोटरी का शपथ पत्र दिखाया। इसमें शरीयत के हिसाब से तलाक लिया जा चुका है, जिससे महिला इनकार कर रही है। मामला संभल का है, वहीं जांच कराने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *