बारिश में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का शेड टूटकर गिरा

बारिश में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का शेड टूटकर गिरा

Spread the love

उत्तर प्रदेश
22 जून 2024
बारिश में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का शेड टूटकर गिरा
मुरादाबाद। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या चार व पांच पर लगा शेड शुक्रवार को टूट गया। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। वह खुद को बारिश से बचाने के लिए इधर-उधर होने लगे। दैनिक रेल यात्री संगठन के अध्यक्ष ने इसकी शिकायत रेल अधिकारियों से की है।

प्लेटफॉर्म संख्या चार व पांच पर पहले एक टीन शेड था। एक महीना पहले उसे हटा दिया गया। यात्री धूप में खड़े रहते थे। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए दैनिक रेल यात्री संगठन के पदाधिकारियों ने रेल अधिकारियों से शेड लगवाने की मांग की थी।

इस पर चार-पांच दिन पहले ही शेड लगवाया गया था। शुक्रवार सुबह करीब पौने छह बजे तेज बारिश शुरु हुई। शेड पहली बारिश नहीं झेल पाया और टूट गया। इससे पानी भरभराकर प्लेटफॉर्म पर गिरने लगा।

इससे यात्री खुद को बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि शेड नीचे गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस टूटे हुए शेड की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

उन्होंने यह वीडियो डीआरएम व सीनियर डीसीएम को व्हाट्सएप पर भेजी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इस मामले में सुपरवाइजर से पूछा गया है। उसके मुताबिक शेड की मरम्मत की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *