उत्तराखण्ड
23 मई 2021
बार्डर पर बारात रोकी तो चोर रास्ते दुल्हन ले गयी बारात
बाजपुर । बगैर अनुमति व कोरोना की निगेटिव जांच रिपोर्ट दुल्हन लेने उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आई बारात व दूल्हा को दोराहा बॉर्डर पर पुलिस ने घंटों रोक दिया। जब उत्तराखंड में प्रवेश न मिलने की जानकारी दुल्हन के घर वालों को मिली तो वह बार्डर पर पहुंच गए और दूल्हा व बरातियों को किसी अन्य चोर रास्ते से घर लाकर शादी करा दी। दूल्हा दुल्हन को लेकर अपने घर चला गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। मुरादाबाद जिले (उप्र) के गांव हयातपुर थाना बिलारी के दानवीर की शुक्रवार को यहां बन्नाखेड़ा क्षेत्र के गांव में शुक्रवार को शादी थी। दोपहर करीब दो बजे बारात उत्तराखंड के बार्डर पर पहुंची। बाराती दोराहा से जैसे ही आगे बढने लगे कि पुलिस ने 72 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट व दूसरे प्रदेश से आने के चलते ई-पास मांगा। लेकिन बाराती दोनों ही चीजें नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश से इंकार कर दिया। इसकी जानकारी जब दुल्हन पक्ष के लोगों को हुई तो उन्होंने नेताओं से जुगाड़ लगाकर बारात को घर लाने का प्रयास किया, लेकिन उनका यह जुगाड़ फेल हो गया। बाराती करीब पांच बजे तक बॉर्डर पर ही फंसे रहे। इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोग चोर रास्ते से बारात अपने घर लाए और धूमधाम से बेटी की शादी कर उसकी विदाई कर दी।