उत्तराखण्ड
25 दिसम्बर 2022
बार एसोसिएशन की घोषणा – अधिवक्ता की मौत पर अब परिजनों को चार लाख रुपये सहायता राशि
देहरादून। बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता की मौत पर अब परिजनों को चार लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी। ये घोषणाएं शनिवार को बार एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव के दौरान की गईं। नई व्यवस्था अगले साल एक जनवरी से लागू कर दी जाएगी। अब तक यह राशि तीन लाख रुपये थी। साथ ही बीमार होने पर इलाज के लिए मिलने वाली दो लाख रुपये की मदद को भी बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दिया गया है।
कोरोना के कारण दो साल बाद शनिवार को अधिवक्ताओं ने वार्षिकोत्सव मनाया। कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। एक नृत्य समूह ने भी प्रस्तुतियां दीं।
इस दौरान विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, राजपुर विधायक खजान दास, कांग्रेसी नेता अशोक वर्मा, जिला जज प्रदीप पंत, डीजीपी अशोक कुमार, बार काउंसिल के अध्यक्ष मनमोहन लांबा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल आदि उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव के बाद शीतकालीन अवकाश की भी घोषणा कर दी गई। अब न्यायालय तीन जनवरी को खुलेंगे।