उत्तराखण्ड
9 अगस्त 2025
बालिकाओं ने जिला कार्यालय सभागार पहुंचकर अधिकारियों को बांधी राखी
रूद्रपुर। माउंट लिट्रा जी पब्लिक स्कूल रूद्रपुर के कक्षा 06 व 07 की बालिकाओं ने जिला कार्यालय सभागार पहुंचकर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी सीएस चौहान, तुषार सैनी, रविन्द्र जुआठा, अभय प्रताप सिंह, मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, डॉ0 अमृता शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ0 महेश चन्द्र जोशी, अधिशासी अभियंता सिचांई आनंद सिंह नेगी, एके जौन, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, एआरटीओ विमल पाण्डे, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी आदि को बीजयुक्त ऑर्गेनिक राखी बाधी।
जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने सभी को पवित्र रक्षाबंधन त्योहार की बधाई देते हुए कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहन का त्योहार है, इस सभी सौहार्द पूर्वक मनाये। उन्होने कहा बच्चिायों ने जो हमे बीजयुक्त ऑर्गेनिक राखी बांधी है, इस रक्षाबंधन में हम न केवल अपने भाई-बहनों की रक्षा का संकल्प ले बल्कि प्रकृतिक रक्षा का भी संकल्प ले। यह राखी प्रकृति से जोड़ने का प्रयास भी है।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 आलोक कुमार शुक्ला ने बताया कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जनपद में विशेष जैविक राखी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य भाई-बहन के पवित्र बंधन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है।
