उत्तराखण्ड
7 मार्च 2025
बिना पंजीकरण चल रहा क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील
काशीपुर। नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना पंजीकरण व डॉक्टर के चल रहे एक क्लीनिक को सील कर दिया। टीम को क्लीनिक में कोई भी वैध् दस्तावेज व डॉक्टर डिग्री नहीं मिली। सीएम पोर्टल पर क्लीनिक के विरुद्ध एक शिकायत पत्र दिया गया था। जिसका संज्ञान लेकर सीएमओ ने कार्यवाही के आदेश दिए थे। नगर स्वास्थ्य अध्किारी डॉ. अमरजीत साहनी टीम के साथ मोहल्ला महेशपुरा स्थित फैज क्लीनिक का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान क्लीनिक में कई अनियमितताएं पाई गईं। डॉ. साहनी ने बताया कि क्लीनिक के बाहर जच्चा-बच्चा केंद्र लिखा हुआ था। जबकि ऐसा कोई भी दस्तावेज वह नहीं दिखा पाए जिसके लिए वह अधीकृत हों। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कोई रजिस्ट्रेशन या दस्तावेज मौजूद नहीं थे। बायो मेडिकल वेस्ट के अभिलेख भी नही पाये गये। बताया कि क्लीनिक में प्रसूता प्रेक्टिस भी की जाती है, लेकिन डॉक्टर मौजूद नहीं थी। इस दौरान वहां एक मरीज को डिप चढ़ रही थी। जिसे पूरा होने के बाद भेज दिया गया। मामले की गंभीरता को देऽ टीम ने क्लीनिक को तुरंत सील कर दिया। टीम में नायब तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल, शुभम आदि रहे।
