उत्तर प्रदेश
18 अक्टूबर 2021
बीए का छात्र शौक पूरे करने के लिए बना लूटेरा
इज्जतनगर। अपने शौक पूरे करने के लिए बीए का एक छात्र, कंपनी के सेल्स अफसर और उसके दोस्त मोबाइल लुटेरे बन गए। उन्होंने चोरियां शुरू कर दी। यूपी-उत्तराखंड समेत कई जगहों पर दर्जनों लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। इज्जतनगर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय सिंह धीर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सौ फुटा रोड पर धर्म कांटे के पास से लखीमपुर खीरी में थाना नीमगांव के उमरपुर खंभार खेड़ा के रहने वाले अनुराग दीक्षित, ऊधम सिंह नगर में नानकमत्ता में परतापुर पुलिस चौकी के पास रहने वाले सुमित कश्यप और नवाबगंज में हिमकरा गांव के रहने वाले सत्येंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया। सत्येंद्र नवाबगंज में बीए का छात्र है। अनुराग एक कंपनी में सेल्स मार्केटिंग देखता है और सुमित प्राइवेट जॉब करता है। इस मामले में हिमकरा गांव का अनिल गंगवार पुत्र नरेश पाल फरार है। आरोपियों ने उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर, काशीपुर, हल्द्वानी, पीलीभीत, बरेली, खीरी में कई मोबाइल लूट, चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उनके खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके पास से पांच मोबाइल एक बाइक बरामद की है।