उत्तराखण्ड
7 अप्रैल 2020
बीच बाजार लगी कार में आग
काशीपुर । नगर की डाॅक्टर लाईन मन्दिर के पीछे रात्रि में एक गाड़ी में आग लग गई जो पूरी तरह जल गई। बता दें यह कार नरेन्द्र मानस के पुत्र मानवेन्द्र मानस जो कि उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-आप. बैंक के चेयरमैन है कल रात्रिं लगभग 8 बजे बाहर कहीं से आये थे और अपने आवास के पास डाॅक्टर लाईन में भाजपा कार्यालय के पास अपनी कार खड़ी कर अपने आवास चले गये। कुछ ही घण्टों बाद रात्रि लगभग 11 बजे उनकी कार में आग लग गई। जिससे आसपास के लोगों ने उन्हें व पुलिस को सूचना दी। फायर बिग्रेड की गाड़ी कुछ देर बार घटनास्थल पर पहुंची तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल कर खाक हो चुकी थी। इस आग की चपेट में वहां बने भाजपा कार्यालय को भी अपनी चपेट में ले लिया आग से भाजपा कार्यालय का सामान जल गया। फायर बिग्रेड मशक्कत के बादं आग बुझाई।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें