उत्तर प्रदेश
8 फरवरी 2022
बीजेपी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र
लखनऊ। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान का समय आ गया है. सपा, बसपा , कांग्रेस और भाजपा सभी दलों में महामंथन का दौर है. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें सूर्यवंशम् टाइम्स के साथ……
बीजेपी का लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 जारी करने के साथ ही थीम सांग करके दिखाया है, इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि अब हर बेटी स्कूल जाती है प्रदेश पूरी तरह दंगामुक्त हो चुका है, इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद हैं।
संकल्प पत्र की बड़ी बातें…
लघु एवं सीमांत किसानों को बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब एवं टैंक निर्माण के लिए अनुदान देंगे।
अगले 55 साल में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे।
5000 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करेंगे।
चीनी मिल के आधुनिकीकरण के लिए 5000 करोड़ रुपए जारी करेंगे।