बुखार से मरने वालो का सिलसिला जारी संख्या हुई 67, कई अधिकारी निलम्बित

बुखार से मरने वालो का सिलसिला जारी संख्या हुई 67, कई अधिकारी निलम्बित

Spread the love

उत्तर प्रदेश
3 सितम्बर 2021
बुखार से मरने वालो का सिलसिला जारी संख्या हुई 67, कई अधिकारी निलम्बित
फिरोजाबाद। डेंगू और बुखार के डंक से मौतों का सिलसिला इतनी कवायद के बाद भी नहीं थमा। गुरुवार को नौ और मौतें हो गईं। अब कुल मृतकों की संख्या 67 पहुंच चुकी है। डेंगू और बुखार पीड़ित कई मरीज आगरा और हायर सेंटर रेफर किए गए थे। उधर जिलाधिकारी ने काम में लापरवाही व शिथिलता बरते जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैलई डॉ. गिरीश श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ प्रकाश व पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. रुचि यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के दिए निर्देश।जिला अस्पताल के सारे बेड गुरुवार को फुल हो गए। मरीजों को गैलेरी में बेड लगाकर इलाज किया जा रहा है। गुरुवार को भी जिला अस्पताल में 758 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इसमें से ढाई सौ मरीज बुखार के निकले। जिला अस्पताल के इंडोर वार्ड में 50 और इमरजेंसी में 25 बेड हैं। सभी 75 बेड फुल हो गए।

आगरा के करीब एक दर्जन गांवों में घर-घर बुखार पीड़ित हैं। ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनमें बुखार के मरीज सर्वाधिक हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज में अभी तक 12 डेंगू के मरीज भर्ती हुए। यहां आगरा से अधिक फिरोजाबाद के मरीज भर्ती।

कासगंज के भरगैन में बुखार से ढाई वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। बालिका तीन दिन से बुखार से पीड़ित थी। परिजन उसके बेहतर उपचार के लिए फर्रुखाबाद ले जा रहे थे तो बालिका की रास्ते में ही मौत हो गई।

लखनऊ से आयी पांच सदस्यीय टीम को फिरोजाबाद के मोहल्लों में जांच के दौरान बड़ी संख्या में डेंगू और मलेरिया के लार्वा मिले। इसके बाद टीम और सभी एसडीएम, बीडीओ, खंड शिक्षाधिकारी, एमओआईसी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत, सीडीपीओ सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए गंभीरता से मंथन किया। कार्य योजना बनाकर तत्काल लागू करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *