उत्तराखण्ड
5 दिसम्बर 2022
बेटी की शादी, मां प्रेमी संग फरार
हरिद्वार। एक कलयुगी मां बेटी की शादी से दस दिन पूर्व शादी के लिए बनाए गए जेवरात लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई, जिसने भी इस घटना को सूना वह हैरान रह गया। घटना जनपद के मंगलौर के एक गांव की है।
घर में 10 दिन बाद बेटी की शादी होनी थी. शादियों को लेकर तैयारियां जोरों पर थी. बेटी को दहेज में देने के लिए सोने-चांदी के गहने बनवाये गए थे, लेकिन शादी से 10 दिन पहले ही कलयुगी मां अपने प्रेमी के साथ दहेज का जेवर लेकर फरार हो गई. मां के प्रेमी संग फरार होने का जब घर के सदस्यों को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद पीड़ित परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई. गौरतलब है कि महिला के पति की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद महिला एक युवक के साथ आंख चार कर बैठी.
