साइबर ठगों ने महिला के खाते से उडाये 99 हजार रूपये

बैंकों की फर्जी वेबसाइट और टोल फ्री नंबर ठगी करने वालों का खुलासा

Spread the love
सचिन सक्सेना

दिल्ली
16 जून 2022
बैंकों की फर्जी वेबसाइट और टोल फ्री नंबर ठगी करने वालों का खुलासा
दिल्ली। देश की राजधानी के उत्तर जिला साइबर थाना पुलिस ने करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि किशनगंज निवासी सुभाष ने इस संबंध में शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, पीड़ित को क्रेडिट कार्ड कंपनी के कस्टमर केयर नंबर से कॉल आई और 2400 रुपये मासिक शुल्क की सेवा सक्रिय होने की बात कही गई। सुभाष ने इस सेवा की जरूरत न बताते हुए तुरंत इसे समाप्त करने को कहा। इस पर कॉलर ने एक लिंक भेजा और उसमें मांगी गई जानकारी भरने को कहा। लिंक में क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरते ही उससे 37 हजार रुपये किसी खाते में ट्रांसफर हो गए। पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक 140 लोगों से 50 लाख रुपये तक की ठगी कर चुके हैं।

पुलिस ने सुभाष की शिकायत पर ठगी की धारा में एफआईआर दर्ज की और एसीपी स्वागत पाटिल की देखरेख में गठित इंस्पेक्टर पवन तोमर और एसआई रोहित सारस्वत की टीम को जांच सौंपी। टेक्निकल सर्विलांस से मालूम हुआ कि उत्तम नगर में यह गिरोह सक्रिय है। इसके बाद एसआई गुमान और एसआई रंजीत की टीम ने रविवार को छापा मारकर आरोपी आशीष को गिरफ्तार किया। इसके बाद गुरुग्राम से हिमांशु, अंकित और रामपुर से फैजान को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बैंक से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट और इंडीकॉल्स ऐप से टोल फ्री नंबर बनाते थे। इसके बाद क्रेडिट कार्ड वालों का डाटा जुटाते थे। आरोपी पहले उन्हें कॉल कर बताते थे कि उनके कार्ड पर पेड सेवा शुरू हो गई है, जिसे हटाने के नाम पर वे एक लिंक भेजते थे। ऑनलाइन लिंक में जानकारी भरते ही आरोपी कार्ड से रुपये ट्रांसफर कर लेते थे। इसी के साथ आरोपी रिवॉर्ड प्वाइंट आदि का झांसा देकर भी ठगी करते थे। पुलिस को डेढ़ लाख रुपये नकद, 22 मोबाइल, 103 सिम कार्ड, 53 बैंक खाते और 10 लिंक्ड यूपीआईडी मिली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क में शामिल अन्य जालसाजों का पता लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *