आरबीआई ने नोट जमा करने का दिया दूसरा मौका

बैंकों में जमा होने लगे 2000 के नोट, सोने की खरीदारी बढ़ी

Spread the love
Vikas Kumar
विकास कुमार – व्यूरो चीफ

उत्तराखण्ड
21 मई 2023
बैंकों में जमा होने लगे 2000 के नोट, सोने की खरीदारी बढ़ी
काशीपुर। देश में दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की खबर आने के बाद महानगर में माहौल शांत रहा। दो हजार रुपये के नोट बैंक में जमा कराने व बाजार में खर्च करने की मारामारी व आपाधापी नहीं रही। कुछ बैंकों में दो हजार रुपये के नोट जमा करने व बाजार में शॉपिंग के लिए लोग जरूर पहुंचे, लेकिन इस फैसले से शहर में मारामारी नहीं रही। केश डिपॉजिट मशीनों में कुछ लोग कैश जमा कराते भी दिखाई दिए। एसबीआई, पंजाब बैंक, एक्सिस व एचडीएफसी बैंक में दो हजार रुपये के नोट जमा हुए। बाजार में बड़े दुकानदार दो हजार रुपये का नोट ले रहे थे, जबिक रेहड़ी पटरी वाले खुल्ले का बहाना बना रहे थे। वहीं नोट चलन से बाहर की खबर से सोना 70,000 हजार पहुंचा गया। फिर लोग सोना खरीदते नजर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *