दिल्ली
9 फरवरी 2021
बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी बढ़ रही सैलेरी
नई दिल्ली । नया साल सरकारी बैंक कर्मचारियों के लिए खुशी भरा दिख रहा है। इन बैंक कर्मचारियों की सैलेरी में बढ़ोतरी होने वाली है। कोरोना महामारी के दौरान बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) और भारतीय बैंक संघ (IBA) के बीच 15 % सैलरी की बढ़ोतरी को लेकर समझौता हुआ था। जिसके दौरान सरकारी बैंक कर्मचारियों की फरवरी महीने से लेकर अप्रैल महीने तक की सैलेरी में 3.3 % की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
बैंक कर्मचारियों की सैलेरी में हुई बढ़ोतरी
सरकारी बैंक कर्मचारियों की सैलेरी में 3.3 % का इजाफा हो गया है। इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने बात की मंजूरी दे दी है। अब इन कर्मचारियों की नए साल की होली में रंगत देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि इन सरकारी बैंक कर्मचारियों का पिछली तिमाही का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 341 स्लैब DA था और इस नए साल 2021 में महंगाई भत्ता 374 स्लैब हो गया है।
महंगाई भत्ते में 3.3 % की बढ़ोतरी
नए साल में सरकारी बैंक कर्मचारी का महंगाई भत्ते में 3.3 % की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके चलते स्टेट बैंक के पीओ की सैलेरी 900 रुपये महीना बढ़ चुकी है। इसके साथ इस बैंक के पीओ की सैलेरी में 4 बार इंक्रीमेंट भी होंगे। जिसके साथ इस कर्मचारी का वेतन 42000 रुपये तक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
सरकारी बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
कोरोना महामारी (Corona Epidemic) बैंक कर्मचारियों के लिए सुखद साबित हुआ। इस महामारी के दौरान ही बैंक कर्मचारी संघ और भारतीय बैंक संघ के बीच इस बात का समझौता हुआ था। जिसके बाद इस फैसले को इंडियन बैंक एसोसिएशन की मंजूरी दी गई थी। अब बैंक कर्मचारियों को 30 महीनो में एरियर भी मिलेगा। इस समझौते के दौरान वेतन और महंगाई भत्ते में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी