उत्तराखण्ड
9 अगस्त 2025
बैंक कर्मचारियों द्वारा भारत सरकार और वित्त मंत्रालय के खिलाफ बैच लगाकर अपना रोष और प्रदर्शन किया
काशीपुर। उत्तरांचल बैंक एम्पलाइज यूनियन जिला उधम सिंह नगर इकाई के बैंक कर्मचारियों द्वारा भारत सरकार और वित्त मंत्रालय के खिलाफ बैच लगाकर अपना रोष और प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार को सभी बैंकों के कर्मचारी बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मुख्य शाखा बाजपुर रोड काशीपुर में इकट्ठा हुए और एक सभा की, जिसका संचालन कामरेड सहायक महामंत्री स्वतंत्र कुमार मेहरोत्रा और संयोजक कामरेड महामंत्री सत्यपाल शर्मा व कामरेड उप महामंत्री अर्पित सिंह ने किया। कामरेड मेहरोत्रा ने बताया कि भारतीय सरकार और वित्त मंत्रालय की मनमानी के कारण हम विरोध करते हैं कि 100ः एफडी आई इन इंश्योरेंस सेक्टर में डिस इन्वेस्टमेंट इन रीजनल रूरल बैंक्स और आईडीबीआई बैंक को प्राइवेट हाथों में न बेचा जाए। कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं नियमों को समाप्त किया जाए। बैंक के ग्राहकों की जमा राशि की पूरी सुरक्षा हो। अनैतिक तत्वों द्वारा ग्राहकों की जमा राशि पर जो हमला हो रहा है उसे तुरंत रोका जाए। सभा में केनरा बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ़ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक, नैनीताल बैंक और सेंट्रल बैंक के सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर कामरेड अमित कुमार, शोभा शर्मा, हरिओम, राजू सिंह, राजेंद्र कुमार, नंदन गिरी, रमेश जोशी, अंकित कुमार के साथ अन्य कामरेड उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने आगामी 11 अगस्त की आईडीबीआई बैंक की हड़ताल को सही बताते हुए उनका पूरा सहयोग देने की बात कही।
