बैंकों में अग्निवीर जैसी योजना के तहत भर्तियां

बैंक कर्मियों की बढ़ेगी सैलरी और हफ्ते में केवल 5 दिन ही करना होगा काम !

Spread the love

दिल्ली
30 नवम्बर 2023
बैंक कर्मियों की बढ़ेगी सैलरी और हफ्ते में केवल 5 दिन ही करना होगा काम !
दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों यानी सरकारी बैंक कर्मचारियों को यह जाते-जाते यह साल दोहरी खुशी देकर जा सकता है। उनकी सैलरी में न केवल 15ः से 20ः की बढ़ोतरी हो सकती है बल्कि दिसंबर के मध्य तक सप्ताह में पांच दिन काम का इनाम मिल सकता है।

वेतन संशोधन और कार्य दिवसों में बदलाव क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर भी लागू होगा। बैंक यूनियनों और और भारतीय बैंक संघ के बीच 12वीं द्विपक्षीय समझौता वार्ता अब अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस को यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया, ष्बातचीत के इतिहास में यह पहली बार है कि वेतन वृद्धि के लिए प्रस्ताव शुरू हो रहा है। यह संभवतः 15ः से 20ः के बीच होगी।ष् उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की घोषणा या तो वेतन वृद्धि अधिसूचना के साथ या उसके तुरंत बाद केंद्र या आईबीए द्वारा की जाएगी।

बैंकों में काम जल्दी शुरू होंगे और 30-45 मिनट देर से बंद होंगे

सूत्रों ने कहा, ष्सप्ताह के दिनों में कामकाजी घंटे जल्दी शुरू होंगे और मौजूदा कामकाजी घंटों की तुलना में 30-45 मिनट देर से बंद होंगे।ष् उन्होंने कहा कि इससे शाखाओं के बंद होने से यात्रा और बिजली के लिए इस्तेमाल होने वाले ईंधन की बचत भी होगी। यह ग्राहकों को होने वाली असुविधा बचत और अन्य कारकों से कहीं अधिक है।

कर्मचारियों को परिवार के साथ भी अधिक समय की जरूरत है। पांच-दिवसीय कार्यसप्ताह में वीकेंड पर बैंक ब्रांच बंद रहेंगे। कर्मचारियों को काम के घंटों के नुकसान की भरपाई के लिए सप्ताह के दौरान अतिरिक्त घंटों तक काम करने के लिए कहा जा सकता है।

बैंक ग्राहकों पर क्या होगा असर- वीकेंड पर ग्राहक बैंक शाखाओं के बंद रहने की दशा में एटीएम के माध्यम कैश निकाल या ट्रांसफर कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की एकमात्र चुनौती चेक जमा करना है। चेक का कलेक्शन इन दो दिनों तक प्रभावित रहेगा। सूत्रों ने बतया कि बीमा कंपनियों, राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के पास पांच दिवसीय कार्य सप्ताह है, लेकिन बैंकरों को भी यह सुविधा देना सही दिशा में एक कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *