बैंक का बोर्ड भंग, एक महीने में केवल पचास की निकासी

Spread the love

6 फरवरी 2020

बैंक का बोर्ड भंग, एक महीने में केवल पचास की निकासी
नई दिल्ली। यस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक की हालत नहीं सुधार पाने की वजह से बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया है। अब आप अपने यस बैंक के किसी भी तरह के अकाउंट से 50,000 से रुपये ज्यादा नहीं निकाल सकते. जी हां, पचास हजार रुपए की लिमिट लग गई हैं। अगले एक महीने में कुल मिलाकरकर 50 हजार रुपए ही निकाले जा सकते हैं.RBI ने यस बैंक पर मोराटारियम लगा दिया है. मोराटोरियम का मतलब होता है किसी विशेष समय के लिए संबंधित गतिविधियों या कार्य को रोक देना. यानी अब बैंक अब न लोन दे सकेगा और न बिना अनुमति के कैश निकाला जाएगा.RBI का कहना है कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है ग्राहकों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. अगर 30 दिन के बाद नया बोर्ड बैंक के लिए गठित नहीं होता है तो ये मोराटोरियम बढ़ाया भी जा सकता है। यस बैंक की वित्तीय हालत बहुत खराब हो गई थी। उसे लगातार घाटा हो रहा था. बैंक पर NPA भी था. कॉर्पोरेट गवर्नेंस से संबंधित गड़बड़ियां पाई गई थीं. इन सबको देखते हुए RBI ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के तहत कार्रवाई की है. RBI ने बैंक का मौजूदा बोर्ड भंग कर दिया है और अपना एक एडमिनिस्ट्रेटर येस बैंक में बैठा दिया है. एडमिनिस्ट्रेटर का नाम है प्रशांत कुमार जो एसबीआई के पूर्व डिप्टी एमडी रहे हैं.




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *