पीसीएस अधिकारियों की बल्ले-बल्ले

बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने की अन्तिम तिथि बढ़ी

Spread the love

उत्तर प्रदेश
25 दिसम्बर 2020
बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने की अन्तिम तिथि बढ़ी
सहारनपुर। वायरस के कारण लॉकडाउन व विषम परिस्थितियों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब पांच जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए है। यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 में इस बार कोरोना की वजह से छात्र संख्या घट गई है। कक्षा 10 व 12 के परीक्षा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन अपलोड किए जाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पांच जनवरी 2021 तक का समय दिया है। विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म पांच जनवरी तक भरे जा सकेंगे। कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि भी पांच जनवरी मध्य रात्रि 12 बजे तक है। पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली व उससे संबंधित प्रपत्र डीआईओएस कार्यालय में 10 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर कक्षा नौ व 11 में प्रवेश लेने की प्रस्तावित तिथि 10 जनवरी 2021 कर दी गई है। दोनों कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के पंजीकरण शुल्क 50 रुपये की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कर उनके शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि भी 10 जनवरी मध्य रात्रि 12 बजे तक है। डीआईओएस कार्यालय में नामावली व इससे संबंधित प्रपत्र 15 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *