उत्तर प्रदेश
20 जनवरी 2020
बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने 1 जुलाई 2019 को ही तारीखों का ऐलान कर दिया था। 2020 बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। बता दें कि यह पहली बार हुआ है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही दिन शुरू हो रही है।. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षा में कुल 55 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी और 3 मार्च को खत्म होंगी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी और 6 मार्च को खत्म होंगी। दोनों कक्षाएं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट 8 बजे से 11.15 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 2 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। दिनेश शर्मा ने ये भी जानकारी दी है कि आंसर शीट 15 से 25 मार्च के बीच उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं परीक्षा के परिणाम 20 से 25 अप्रैल के बीच घोषित किया जाएगा।