उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन से लौटे छात्र.छात्राओं के लिए ये बड़ा आदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ – उत्तराखंड के 16 पीसीएस अधिकारी बने IAS अफसर, देखें पूरी सूची

Spread the love

उत्तराखंड
24 अगस्त 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ – उत्तराखंड के 16 पीसीएस अधिकारी बने IAS अफसर, देखें पूरी सूची

देहरादून। प्रदेश को 16 नए आइएएस अधिकारी मिल गए हैं। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने प्रदेश के 16 पीसीएस अधिकारियों को आइएएस बनाने की अधिसूचना करते हुए चयन सूची जारी कर दी है। इसमें वर्ष 2014 से वर्ष 2020 के बीच रिक्त हुए पदों के सापेक्ष इन अधिकारियों को रखा गया है। इनके बैच का निर्धारण बाद में होगा। माना जा रहा है कि इन अधिकारियों को वर्ष 2010 से लेकर वर्ष 2014 तक का आइएएस बैच आवंटित होगा।

18 रिक्तयों के सापेक्ष भेजे गए थे तीन गुना नाम
संघ लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले ही प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों को आइएएस संवर्ग में लेने के लिए डीपीसी की बैठक आयोजित की थी। इसमें 18 रिक्तयों के सापेक्ष तीन गुना नाम भेजे गए थे।

इनमें से केंद्र ने 18 नाम तय करते हुए इनसे कैडर बदलने के संबंध में स्वीकृति पत्र मांगा। इनमें से एक अधिकारी के सेवानिवृत्त होने और एक अधिकारी के आइएएस कैडर के लिए स्वीकृति न देने पर शासन ने 16 अधिकारियों की सूची केंद्रीय कार्मिक विभाग को भेजी, जिस पर अब केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने चयन सूची जारी कर दी है।

अब प्रदेश में कार्यरत आइएएस अधिकारियों की संख्या हुई 111

16 नए आइएएस मिलने के बाद अब प्रदेश में कार्यरत आइएएस अधिकारियों की संख्या 111 हो गई है। उत्तराखंड का आइएएस कैडर कुल 125 अधिकारियों का है।

ये अधिकारी बने आइएएस
2014 के रिक्त पदों के सापेक्ष योगेंद्र यादव उदयराज सिंह देव कृष्ण तिवारी उमेश नारायण पांडेय राजेंद्र कुमार ललित मोहन रयाल।

2015 के रिक्त पद के सापेक्ष

करमेंद्र सिंह

2016 के रिक्त पदों के सापेक्ष डा आनंद श्रीवास्तव हरीश चंद्र कांडपाल

2017 के रिक्त पद के सापेक्ष संजय कुमार

2018 के रिक्त पद के सापेक्ष नवनीत पांडेय

2019 के रिक्त पद के सापेक्ष डा मेहरबान सिंह बिष्ट

2020 के रिक्त पदों के सापेक्ष

आलोक कुमार पांडेय बंशीधर तिवारी रुचि मोहन रयाल झरना कमठान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *