ब्रेकिंग न्यूज - ईरान ने किया अमेरिका दूतावास पर 12 मिसालों से किया हमला

ब्रेकिंग न्यूज – ईरान ने किया अमेरिका दूतावास पर 12 मिसालों से किया हमला

Spread the love

13 मार्च 2022

दिल्ली
ब्रेकिंग न्यूज – ईरान ने किया अमेरिका दूतावास पर 12 मिसालों से किया हमला
दिल्ली। इराक के उत्तरी शहर इरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर रविवार को कम से कम 12 मिसाइलें दागी गईं, जिसमें कई मिसाइलें इमारत से टकराईं। इस घटना के बाद भवन में पूरी तरह आग लग गई। यह जानकारी इराकी और अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने दी है. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, गवर्नर ने कहा कि इरबिल के अलावा उत्तरी इराक में स्वायत्त कुर्दिस्तान की राजधानी अरबिल में भी सुबह के समय मिसाइलें दागी गईं. एक अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया है कि इन मिसाइलों को पड़ोसी देश ईरान से छोड़ा गया है।

इस्टर्न यूरोपियन मीडिया के मुताबिक ये मिसाइलें इराक में अमेरिकी दूतावास कैंपस की ओर दागी गईं. अरबील के गवर्नर ओमद खोशनाव ने कहा कि उनके क्षेत्र में कई मिसाइलें गिरी हैं. यह स्पष्ट नहीं था कि ये मिसाइलें अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का निशाना बनाकर दागी गईं या शहर के हवाई अड्डा को. इस हमले में नुकसान की खबर है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

यह अमेरिकी वाणिज्य दूतावास भवन नया है और वर्तमान में खाली है. हमला दमिश्क के पास एक इजरायली हमले के कुछ दिनों बाद हुआ है. इस हमले में सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल के मिसाइल हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो अधिकारियों की मौत हो गई थी. ईरान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को हुए हमले की कड़ी निंदा की और बदला लेने की कसम खाई थी. इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि हमले से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. यह मिसाइल हमा आधी रात के बाद हुआ. अधिकारियों में से एक ने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइलों को ईरान से दागा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *