इस तारीख को आयेगा उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट

ब्रेकिंग न्यूज – उत्तराखण्ड बोर्ड का 11 बजे व उत्तर प्रदेश बोर्ड 3 बजे आज जारी होगा रिजल्ट

Spread the love

उत्तराखण्ड/उत्तर प्रदेश
31 जुलाई 2021
ब्रेकिंग न्यूज – उत्तराखण्ड बोर्ड का 11 बजे व उत्तर प्रदेश बोर्ड 3 बजे आज जारी होगा रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे सुबह 11:00 बजे जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकेंगे। रिजल्ट रामनगर के बोर्ड कार्यालय से जारी होगा। इस साल कोरोना वायरस की वजह से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। पिछले रिजल्ट के आधार पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी किया गया है। इस साल 12वीं में 1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। खास बात यह है कि इस साल सभी छात्रों को पास किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र फेल नहीं होगा।

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज जारी होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP ) आज दोपहर 3:30 बजे हाईस्कूल (10वीं) और इंटर (12वीं) कक्षा का परिणाम ( UP Board High school Inter Result 2021 ) जारी करेगा। नतीजों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड बिना परीक्षा के पहली बार रिजल्ट निकाल रहा है। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *