शराब की दुकानें बंद रहेगी मतदान दिवस से 48 घंटे पहले व मतदान के दिन

ब्रेकिंग न्यूज – कल से 45 दिन बन्द रहेंगी शराब की दुकानें

Spread the love

दिल्ली
30 सितम्बर 2021
ब्रेकिंग न्यूज – कल से 45 दिन बन्द रहेंगी शराब की दुकानें
नई दिल्ली। सरकार ने बड़ा ऐलान किया है कि 1 अक्टूबर से शराब की दुकानें 45 दिन तक बंद रहेंगी। हालांकि Wine Shops Close का यह आदेश Delhi Government की ओर से जारी किया गया है। दरअसल, राजधानी में नई आबकारी नीत‍ि लागू की गई है। इसकी वजह से कल से शराब की सभी प्राइवेट दुकानों को बंद कर द‍िया जाएगा। हालांकि, इस अवधि में स‍िर्फ सरकारी शराब की दुकानें ही खुलेंगी। इसका मतलब ये है कि आज से अगले 45 दिन तक द‍िल्‍ली में शराब की भारी कमी होने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि शराब ऑफ स्‍टॉक भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *