उत्तराखण्ड
18 जनवरी 2022
ब्रेकिंग न्यूज – काशीपुर पॉलीटेक्निक के 21 छात्र कोरोना संक्रमित
काशीपुर। नगर के राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान के 21 छात्रों समेत 68 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं। सभी संक्रमित छात्रों को संस्थान प्रशासन ने कॉलेज के ही ब्वॉयज हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया है। संस्थान को 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान के छात्रों ने बीती 16 जनवरी को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी सैंपलिंग कराई थी। 18 जनवरी को आई रिपोर्ट में संस्थान की एक छात्रा समेत 21 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं।
प्रधानाचार्य राजीव नारायण सक्सेना ने बताया कि बीते दिन तक सभी पॉलीटेक्निक में प्रथम वर्ष के छात्रों की बोर्ड की थ्योरी की परीक्षाएं चल रही थीं। जिस दौरान छात्रों ने अपनी सैपलिंग कराई थी, उस दिन भी परीक्षाएं थीं जिन्हें रोक पाना मुश्किल था। मंगलवार को संस्थान के 21 छात्रों के संक्रमित आने पर हॉस्टल को खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही जो छात्र संक्रमित आए हैं, उनको इसी हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है। इन छात्रों को घर नहीं भेजा जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि इसके अलावा प्रस्तावित प्रैक्टिकल को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिए गए हैं। संस्थान को 31 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बताया कि संस्थान के शिक्षक कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हैं, लेकिन, छात्र-छात्राएं नहीं करते हैं। इसलिए संस्थान बंद कर दिया गया है। बब्वॉयज हॉस्टल में लगभग 100 छात्र रहते हैं, जिनमें से 21 संक्रमित हुए हैं।
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि सभी संक्रमित छात्रों पर स्वास्थ विभाग की टीम नियमित नजर रखेगी और उनका स्वास्थ परीक्षण कराया जाएगा। इसके अलावा प्राइवेट लैब से जांच कराने पर 17 और सरकारी अस्पताल में जांच कराने पर 30 अन्य लोग भी संक्रमित कुल 68 लोग मंगलवार को संक्रमित आए हैं।