27 नवम्बर 2021
ब्रेकिंग न्यूज – क्या भारत पहुंच गया कोरोना का नया वेरिएंट
बेगलूरू। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए मल्टीपल म्यूटेंट वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भारत तक भी पहुंच गया है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरू आए दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। दोनों लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। हालांकि, दोनों के सैंपल में कोरोना के नए वैरिएंट के होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।
उधर, प्रदेश के मंत्री आर अशोक ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से 1000 से ज्यादा लोग लौटे हैं। सभी का टेस्ट किया गया है। जो लोग पहले ही बेंगलुरु या कहीं और आ चुके हैं, उनका 10 दिन बाद एक और टेस्ट किया जाएगा। उधर पड़ोसी राज्य तमिलनाडु ने राज्य के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग के 4 अधिकारी तैनात किए हैं। ये अधिकारी चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर रहेंगे।