उत्तराखण्ड
30 अक्टूबर 2022
ब्रेकिंग न्यूज – नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, पांच लाख की दवा बरामद
भगवानपुर। गांव में एक घर में नकली एंटी बायोटिक और मल्टी विटामिन बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। बरामद की गई दवा की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई गई है। फैक्ट्री को सील कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती ने बताया कि एसटीएफ और औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने डाडा जलालपुर के गांव में छापेमारी में नकली दवाएं, कच्चा माल, रेपर समेत दवा बनाने के लिए संचालित मशीन बरामद की गई। एसडीएम वैभव गुप्ता के नेतृत्व में फैक्ट्री को सील कर दिया गया। पकड़ी गई नकली दवाओं में एंटी बायोटिक और मल्टी विटामिन शामिल है। टीम ने मौके से दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। उनसे अभी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। फैक्ट्री कब से चल रही थी, दवाओं की सप्लाई कहां की जा रही थी, इसका पता लगाया जा रहा है।