दिल्ली
ब्रेकिंग न्यूज – पांच राज्यों में तारीख की घोषणा
दिल्ली। चुनाव आयोग की प्रेस कान्फेस कर आज चुवना अधिसूचना जारी कर दी गयी। चुनाव आयोग ने कहा कि देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश 403, उत्तराखंड 70, पंजाब 117, गोवा 40, और मणिपुर 60, में चुनावी कार्यक्रम का ऐलान 7 चरणों में होगा चुनाव। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10 फरवरी और 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च, 7 मार्च की वोटिंग , उत्तराखण्ड में 1 चरण में 14 फरवरी ं, पंजाब में 1 चरण में 14 फरवरी, गोवा में 1 चरण में 14 फरवरी, मणिपुर में दो चरण में करवाए जाएंगे पहले चरण में 27 फरवरी को मतदान किया जाएगा और दूसरे चरण का मतदान तीन मार्च होगा उन्होंने बताया की मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन चुनावों में 18 करोड़ से ज्यादा वोटर हिस्सा लेंगे। 18.34 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 24.9 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे। वोटो की गिनती 10 मार्च को होगी। हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पोलिंग स्टेशन ऐसा होगा जिसका संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी। कुल 900 पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखेंगे, जरूरी होने पर स्पेशल ऑब्जर्वर भी तैनात किए।