उत्तराखण्ड
10 जून 2023
ब्रेकिंग न्यूज – पुलिस ने किया साइबर ठगी का नेटवर्क चला रहे गैंग का भंडाफोड
रूद्रपुर। पिछले कुछ वर्षों में आई डिजिटल क्रांति से जीवन में बहुत सारे काम आसान हो गए हैं. डिजिटल क्रांति आने से घर बैठे पढ़ाई या नौकरी, पैसों के लेनदेन से लेकर अन्य कई जरूरी काम बेहद आसान हो गए हैं. डिजिटल क्रांति के बाद से साइबर अपराध की संख्या भी बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है. हर दिन किसी ना किसी से डिजिटल तरीके से अपराधी ठगी कर रहे हैं. उत्तराखंड का उधम सिंह नगर जनपद भी अछूता नहीं है. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद जनपद में लगातार साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. साइबर ठगों द्वारा ओटीपी के नाम पर, डेटा हैकिंग, इकोनॉमिक फ्रॉड, मोबाइल फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन जैसे अपराधों में वृद्धि हो रही है।
इसी ठगी का भंडाफोड करते हुए उधम सिंह नगर पुलिस को एक बढी कामयाबी मिली है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पंतनगर थाना क्षेत्र में कॉल सेंटर की आड में साइबर ठगी का नेटवर्क चला रहे गैंग का भंडाफोड करते हुए गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया इसके पास भारी मात्रार में बेस फोन, सिम कार्ड, मोबाइल फोन व वाईफाई उपकरणों की बरामदगी की गई है।