दिल्ली
22 मार्च 2022
ब्रेकिंग न्यूज – फिर बिगड़ा रसोई का बजट सिलेण्डर हुआ 50 रूपये मंहगा
दिल्ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनाव के चलते एलपीजी सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले कई महीनों से राहत मिल रही थी। लेकिन सरकारें बनते ही अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट आज से 50 रुपये महंगा हो गया है। अभी तक आखरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे। आज यानी 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 949.5 रुपये हो गई है। पहले यह 899.50 रुपये थी। इसी तरह लखनऊ में कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है। पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है।
