उत्तर प्रदेश
19 अप्रैल 2021
ब्रेकिंग न्यूज – यूपी के पांच शहरों में 26 तक कम्प्लीट लाॅकडाउन
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पांच सबसे अधिक कोरोना प्रभावित शहरों में 26 अप्रैल तक कंप्लीट लॉक डाउन का आदेश दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को पूरे प्रदेश में 15 दिन के लॉकडाउन पर विचार करने को भी कहा है. लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी में कंप्लीट लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। कोविड को लेकर कायम स्वतरू जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया गया है. 26 अप्रैल को 11 बजे मामले की अगली सुनवाई होगी. जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजीत कुमार की डिवीजन बेंच ने आदेश दिया है।
केवल जरूरी सेवाओं को ही छूट दी जाएगी
बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक इस दौरान पांचों जिलों में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे. इसके साथ ही केवल जरूरी सेवाओं को ही छूट दी जाएगी. पांचों शहरों में बैंक और एटीएम खुले रहेंगे।