दिल्ली
28 जून 2021
ब्रेकिंग न्यूज – AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग
दिल्ली। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के गोदाम में आज सुबह करीब पांच बजे आग लगी। हालांकि आग पर थोड़ी देर में ही काबू पा लिया गया।घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक इमरजेंसी के पास ग्राउंड फ्लोर में स्टोर रूम में लगी। मौके पर पहुंची दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। जानकारी के मुताबिक, आग की घटना के बाद मरीजों को बाहर निकाला गया। मरीज बाहर खड़े हैं. आग बुझा दी गई है. फिलहाल, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं र्है। डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर के मुतबिक एम्स के इमरजेंसी वार्ड के डमी रूप में आग लगने की बात सामने आई है। प्रभावित इलाके से सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फायरब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर इस आग पर वक्त रहते काबू पा लिया था। आग लगने की वजहों की फिलहाल जांच की जा रही है। मालूम हो कि, इससे पहले भी कुछ दिन पहले भी एम्स में आग लगने की घटना सामने आई थी. 16 जून को दिल्ली स्थित एम्स में रात 9वें फ्लोर पर आग लग गई थी। हालांकि इस घटना में तब कोई घायल नहीं हुआ था।