बड़़ी खबर - काली नदी ने धारण किया रूद्र रूप 30 से 35 घर जमींदोज

बड़़ी खबर – काली नदी ने धारण किया रूद्र रूप 30 से 35 घर जमींदोज

Spread the love

उत्तराखण्ड
10 सितम्बर 2022
बड़़ी खबर – काली नदी ने धारण किया रूद्र रूप 30 से 35 घर जमींदोज
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के धारचूला से लगे नेपाल बॉर्डर पर काली नदी ने नेपाल की कई बस्ती को जहां जलमग्न कर दिया, वहीं कई बहुमंजिले घर जमींदोज हो गए। नदी पर धारचूला से तीन किमी तवाघाट की तरफ झील बनने से उत्तराखंड (भारत) के धारचूला तथा नेपाल के दार्चुला जिले के आबादी क्षेत्र खतरे की जद में आ गया है। सूचना पर पिथौरागढ़ डीएम डॉ आशीष चौहान ने नदी से लगे परिवारों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राजस्व और पुलिस टीम को मौके पर तैनात कर दी है। अभी तक एक महिला की मौत तथा 30 से 35 घर जमींदोज होने की पुष्टि हो पाई है। पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला क्षेत्र में काली नदी ने शुक्रवार रात को जमकर कहर बरपाया। नदी का प्रवाह उफान पर आने से भारत और नेपाल के कई परिवार आपदा की चपेट में आ गए। इस दौरान खोटिल तोक तवाघाट की तरफ काली नदी पर झील बनने से भारी तबाही मच गई। काली नदी के चपेट में आने से धारचूला( उत्तराखंड) के 30 से 35 घर नदी के कटाव से और जलभराव से तबाह हो गए। जबकि कई पुल, सड़क, पैदल मार्ग, निजी और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। डीएम पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान के अनुसार रात 2 बजे से आपदा का कहर बना हुआ है। अभी तक 1 महिला की मौत की जानकारी मिली है। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के निर्देश राजस्व टीम को दे दिए हैं। आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद कराई जा रही है। हालांकि नेपाल की तरफ दार्चुला में कितना नुकसान हुआ, इसका कोई आंकलन नहीं हो पाया। आपदा से जगह जगह लोग फंस गए हैं। प्रशासन ने सभी को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा गया है। जल्द मौसम साफ होते ही रेस्क्यू कार्य तेजी से किया जाएगा। फिलहाल नुकसान का आंकलन और लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक काली नदी में पहाड़ी से टूटकर एक बड़ा बोल्डर आ गिरा था जिस वजह से पानी का बहाव रुक गया, और नदी में बोल्डर के पीछे की ओर पानी इक्कठा होने लगा, कुछ समय बाद जब बोल्डर पर प्रेशर पड़ा तो बोल्डर हट गया और इक्कठा हुआ पानी बाढ़ में तब्दील हो गया, जलस्तर बढ़ने से तेज़ रफ़्तार और भारी मात्रा में नदी का पानी बहने लगा जिसकी वजह से काली नदी के किनारे बसे गांवो के घरों को खासा नुकसान हुआ है।धारचूला के ग्वालगांव में तबाही का मंजर नज़र आ रहा है हर जगह मलबा भर गया है गाड़िया मोटरसाइकिल मलबे में दब गई। नेपाल के खोतिला गांव में भी नदी के बढ़े हुए जलस्तर से आपदा आ गयी इमारतें भरभरा कर नदी में समा गयीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *