कोरोना अपटेड - सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर लगाएं

बड़ी खबर – उत्तराखण्ड आने पर नहीं होगा पर्यटकों का कोरोना टेस्ट

Spread the love
Vikas Kumar
विकास कुमार

उत्तराखण्ड
30 अप्रैल 2022
बड़ी खबर – उत्तराखण्ड आने पर नहीं होगा पर्यटकों का कोरोना टेस्ट
देहरादून। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ रही है. उत्तराखंड में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोरोना जांच को लेकर भ्रम की स्थिति है. इस भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. इस मीटिंग में मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए निर्देश दिए हैं कि अगले आदेशों तक यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को राज्य की सीमा पर होने वाली असुविधा एवं भीड से बचाव करने के दृष्टिगत कोविड-19 टेस्टिंग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं है.

उत्तराखंड में सभी यात्री एवं श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से संचालित पोर्टल पर पूर्व की भांति पंजीकरण करना अनिवार्य है. शासन एवं प्रशासन स्तर पर स्थिति का निरंतर अनुश्रवण किया जाए. मुख्य सचिव ने आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्ष भी की.

इस बैठक में सचिव स्वास्थ्य, सचिव पर्यटन, सचिव धर्मस्व, सचिव परिवहन, पुलिस महानिदेशक मुख्य कार्यकारी अधिकारी बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति एवं अन्य अधिकारियों सहित यात्रा से जुड़े सभी जनपदों के जिलाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर एवं सचिव, स्वास्थ्य श्रीमती राधिका झा द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया.

सूर्यवशंम् टाइम्स – समाचार पत्र एवं न्यूज पोर्टल
काशीपुर उधम सिंह नगर व हरिद्वार से प्रकाशित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *