उत्तराखण्ड
15 जुलाई 2022
बड़ी खबर – कांवड यात्रा हाई-वे तीन चरणों में बंद 20 जुलाई से हाईवे पर सारा ट्रैफिक बंद
हरिद्वार। कांवड यात्रा हरिद्वार रोड जाने से पहले देख ले रोड प्लान जी हां कांवड़ यात्रा को लेकर सावन के पहले दिन यानी 14 जुलाई से ही मेरठ, हरिद्वार में हाईवे पर दिन में भारी वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार तीन चरणों में रूट डायवर्जन प्लान लागू होगा। 17 जुलाई से एनएच-58 पर भारी वाहनों का अवागमन बंद हो जाएगा।
20 जुलाई से हाईवे पर सारा ट्रैफिक बंद हो जाएगा। आवश्यक वस्तुओं के वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी, उस पर किसी तरह की रोक नहीं होगी। कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार से मेरठ तक ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्लान बना लिया है। जैसे-जैसे कांवड़ यात्रा चरम पर पहुंचेगी, वैसे-वैसे रूट डायवर्जन प्लान लागू किया जाता रहेगा। फिलहाल सावन के पहले दिन 14 जुलाई से भारी वाहनों को हाईवे पर दिन में प्रतिबंधित करने का प्लान लागू कर दिया जाएगा।
.देहरादून.ऋषिकेश से आने वाली सभी रोडवेज बसों को नेपाली तिराहा से रायावाला होते हुए मोतीचूर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
.नजीबाबाद.बिजनौर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को चिड़ियापुर से 4ण्2 माइल स्टोन से डायवर्ट कर गौरीशंकर.नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
दिल्ली मेरठ और मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को ऋषिकुल मैदानए हरिराम आर्य इंटर कॉलेज पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
हरिद्वार की ओर नजीबाबाद की तरफ से आ रहे वाहन कांगड़ी पार्किंग में पार्क होंगे।
दिल्ली की तरफ से आ रहे भारी वाहन बिजौली देहरादून बाईपास पर पार्क किए जाएंगे
रुड़की की तरफ से आ रहे भारी वाहन कोर कॉलेज के पास एवं ख्याति ढाबे के पास पार्क होंगे।
यमुनानगर सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन एनएच 344 भगवानपुर से सालियर हाईवेए बिझौलीए मिलिट्री अस्पतालए ढंढेराए नगला इमरतीए लढ़ौराए लक्सरए जगजीतपुर से शनि चौकए मातृसदन होते हुए बैरागी कैंप पहुंचेंगे।
दिल्ली से देहरादून.ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे.बड़े वाहनों को प्राथमिक तौर पर रामपुर तिराहे से देवबंद से गागलहेड़ी होते हुए छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून और ऋषिकेश के लिए डायवर्ट किया जाएगा। हरिद्वार सीमा में प्रवेश कर चुके दिल्ली से देहरादून.ऋषिकेश जाने वाले छोटे बड़े वाहनों को कोवली से एनएच 344 से भगवानपुर से मंडावर, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ से देहरादून और ऋषिकेश की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
इस तरह किया गया ट्रैफिक को प्रतिबंधित
- 14 जुलाई से 19 जुलाई तक भारी वाहन सुबह सात बजे से रात बारह बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। – 17 जुलाई से 20 जुलाई तक एनएच-58 पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
- 20 जुलाई से एनएच-58 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
हरिद्वर के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दूध, सब्जी, तेल, दवा, रसद से लेकर आवश्यवक वस्तु सेवाएं जारी रहेंगी। पुलिस फोर्स को इस बाबत ब्रीफ कर दिया जाएगा।
रूट डायवर्जन प्लान 14 से होगा लागू
कांवड़ मेले को लेकर 14 जुलाई से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा। 14 से 17 तक दिन में हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 17 जुलाई से एनएच-58 पर भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जाएंगे। 20 से हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा
सूर्यवंशम् टाइम्स
न्यूज पोर्टल एवं हिन्दी समाचार पत्र
काशीपुर, उधम सिंह नगर, हरिद्वार से प्रकाशित
www.suryavanshamtimes.com
whatsapp : 9837821378
Facebook : suryavanshamtimes