उत्तराखण्ड
24 जुलाई 2022
सुरेन्द्र रावत
बड़ी खबर – फिर हिली उत्तराखण्ड की धरती
देहरादून। आज फिर देवभूमि के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं।
आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार यह झटके आज दोपहर 12.37 मिनट पर महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। जिसका दायरा 10 किलोमीटर का था। जनपद उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय, भटवाड़ी, मनेरी, मातली, जोशीयाड़ा क्षेत्र अंतर्गत भूकंप का झटका महसूस किया गया हैं। जनपद के तहसील मोरी, पुरोला, बड़कोट, चिन्यालीसौड डुण्डा क्षेत्र अंतर्गत भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए।
समस्त तहसील, थानों से सूचना प्राप्त की गई है। वर्तमान समय तक भूकम्प से किसी प्रकार के जान माल की सूचना प्राप्त नही हुई है। जिला प्रशासन जनपद में कहां-कहां यह झटके महसूस किए गए उसका आकलन में जुटा हुआ है।