बड़ी खबर - मुरादाबाद आउटर पर नकाबपोशो ने की लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस व फैजाबाद एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट

बड़ी खबर – मुरादाबाद आउटर पर नकाबपोशो ने की लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस व फैजाबाद एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट

Spread the love

उत्तर प्रदेश
11 अप्रैल 2022
बड़ी खबर – मुरादाबाद आउटर पर नकाबपोशो ने की लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस व फैजाबाद एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट
मुरादाबाद। राज्य में अपराधियों के खिलाफ पुलिस एक्‍शन तेजी से हो रहा है। परन्तु फिर भी अपराधियों में पुलिस का न तो खौक दिख रहा है और न ही दहशत । मुरादाबाद डबल फाटक आउटर पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने लालकुआं और फैजाबाद एक्‍सप्रेस में जमकर लूटपाट मचाई। चाकू दिखाकर कई महिलाओं से कैश और गहने लूट लिए। मुरादाबाद में डबल फाटक आउटर पर शनिवार देर रात दो एक्सप्रेस ट्रेनों में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने लालकुआं से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में घुसकर महिलाओं से जेवर,नगदी,मोबाइल संग कई लाख का माल लूट लिया। इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्रैक पर खड़ी फैजाबाद एक्सप्रेस के स्लीपर कोच पर धावा बोलकर कई यात्रियों से नगदी व मोबाइल लूट लिया। आरपीएफ व जीआरपी के अफसर घटनास्थल पहुंचे और पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

शनिवार देर रात करीब सवा दो बजे डबल फाटक और गोविंदनगर के बीच आउटर पर सिग्नल न मिलने पर लालकुआं -अमृतसर (14615) खड़ी हो गई। ट्रेन रुकी ही थी कि थर्ड एसी के बी थ्री कोच में बैठी शालिनी के पास दो नकाबपोश युवक पहुंचे और चाकू दिखाकर पर्स में रखे जेवर,नगदी व मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बाद बदमाशों ने सीट नंबर 68 पर सवार हल्द्वानी से अंबाला जा रही पूनम जोशी से करीब 15 हजार की नगदी, एटीएम कार्ड व मोबाइल लूट लिया। तभी कुछ महिलाओं ने शोर मचा दिया।

शोर सुनकर कोच अटैंडेड शेर बहादुर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश चाकू लहराते हुए ट्रेन से कूद गए। पीड़ित महिलाओं ने ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर कोच में लूटपाट की सूचना आरपीएफ को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *