ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाई-वे के चौड़ीकरण कार्य में तेजी, जमीन पर कब्जा मिला

बड़ी खबर – मुरादाबाद नेशनल हाईवे से काशीपुर तक का सफर होगा आसान

Spread the love

उत्तर प्रदेश
22 अगस्त 2022
बड़ी खबर – मुरादाबाद नेशनल हाईवे से काशीपुर तक का सफर होगा आसान
मुरादाबाद (सूर्यवंशम टाइम्स)। अब मुरादाबाद नेशनल हाईवे से काशीपुर उत्तराखंड तक का सफर आसान होगा। जिसके लिए एनएचएआइ बाइपास बनाएगा। जिससे उत्तराखंड जाने के लिए कोई परेशानी न हो।

दरअसल एनएचएआइ यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुरादाबाद से काशीपुर उत्तराखंड तक करीब 87 किलोमीटर तक फोरलेन बनाएगा। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अमित रंजन चित्रांशी ने बताया कि बरेली मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइपास भी बनेगा जिससे उत्तराखंड के लिए सफर आसान होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जो वर्ष 2025 तक तैयार हो जायेगा।

एनएचआइ अफसरों के अनुसार मुरादाबाद से काशीपुर उत्तराखंड तक बनने वाले मार्ग में 33 किलोमीटर का बाइपास भी बनाया जाएगा।

वहीं रूद्रपुर जाने वालों के लिए मिनी बाईपास निकाला जा रहा है। मुरादाबाद जिले में पांच किमी और रामपुर जिले में बाईपास की लंबाई करीब 10 किमी होगी। इससे समय की भी बचत होगी और जाम भी नहीं लगेगा।

इससे बिलासपुर मार्ग पर सीधे पहुंच कर लोग उत्तराखंड के किसी भी क्षेत्र में आवागमन कर सकेंगे। बिलासपुर की ओर से आने वाले लोग दिल्ली को तरफ यात्रा आसानी से कर सकेंगे। मुरादाबाद के पांच गांवों की किसानों की जमीन इस मिनी बाईपास के लिए ली गई है। एसएलओ महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि किसानों को मुआवजे की रकम वितरण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है जिससे आगे का काम जल्द पूरा करवाया जा सके।

इसके साथ ही वह बरेली से पीलीभीत होते हुए सितारंगज तक करीब 70 किलोमीटर और पलिया लखीमपुर खीरी से लखनऊ रिंग रोड तक सड़क बनाने जा रहा है।जो करीब 260 किलोमीटर लंबी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *