गुजरात
31 अक्टूबर 2022
बड़ी खबर – मोरबी में 100 साल पुराना मच्छु ब्रिज टूटा, 100 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत
मोरबी। बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें 100 से अधिक लोगों के मौत होने की खबर है जानकारी के अनुसार, गुजरात में मोरबी जिले के मच्छू नदी पर बना केबल अचानक टूट गया. हादसे के समय ब्रिज पर 400 लोगों के मौजूद होने की बात कही जा रहा है. जो पुल के टूटते ही नदी में गिरने लगे. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल है.
बताया जा रहा है कि ब्रिज को एक निजी कंपनी द्वारा 7 महीने पहले ही मराम्मत का काम किया गया था जिसके बाद 5 दिन पहले ही लोगों के लिए इस ब्रिज को खोला गया था. रविवार का दिन होने के कारण कई लोग अपने परिवार के साथ यहां घूमने आए थे और परिवार के साथ फोटो-सेल्फी ले रहे थे लेकिन अचानक यह ब्रिज धराशायी हो गया. इसमें 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई है वहीं हादसे में करीब 177 लोगों को बचा लिया गया है वहीं कई लोगों के लापता होने की खबर है. रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. इस हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी मौत हो गई है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
इधर इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गुजरात के सीएम समेत अन्य राज्यों के सीएम और नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. पीएम ने मृतकों के स्वजन को केंद्र सरकार की तरफ से 2-2 लाख रुपये वहीं राज्य सरकार ने 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों को केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है.
आपको बता दें, गुजरात के मोरबी जिले में स्थित इस मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज 100 साल पुराना बताया जा रहा है. यह ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था. राजा-महाराजाओं के समय का यह पुल ऋषिकेश के राम-झूला और लक्ष्मण झूला पुल कि तरह झूलता हुआ सा नजर आता था. इसलिए इसे झूलता पुल भी कहते थे. इसे गुजराती नव वर्ष पर महज 5 दिन पहले ही रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था. रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिटनेस सर्टिफिकेट लिए बिना ही ब्रिज को शुरू कर दिया गया था. ब्रिज पर घूमने आए लोगों को