उत्तराखण्ड
24 मई 2022
बड़ी खबर – राशन लेने के लिए फिंगरप्रिंट मैच नहीं कर रहे तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं
देहरादून। राशन की दुकान पर आपके फिंगरप्रिंट बायोमीट्रिक मशीन पर मैच नहीं कर रहे तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं। आपके कार्ड और यूनिट के अनुसार आपके हिस्से का पूरा अनाज मिलेगा। फिंगरप्रिंट बायोमीट्रिक मशीन पर मैच नहीं होने से परेशान कार्ड धारकों की खबर को हमारे द्वारा पोर्टल पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अब फिंगरप्रिंट मैच न होने पर कार्ड धारकों को वापस लौटने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने सभी अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए हैं। अब सरकार ने निर्णय किया है ऐसे मामलों में भी किसी भी व्यक्ति का राशन नहीं रोका जाएगा। राशन विक्रेता संबधित व्यक्ति का विवरण और दिए गए राशन का विवरण नोट कर लेगा। ऐसे मामलों की तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को भी सूचना दी जाएगी। जिलापूर्ति अधिकारी बायोमीट्रिक समस्या का हल तलाशेंगे। खाद्य सचिव सचिन कुर्वे ने सोमवार को मीडिया को बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य में अनाज वितरण व्यवस्था को शत प्रतिशत बायोमीट्रिक आधारित बनाया जाना है। अब तक 66 प्रतिशत राशन कार्ड को बायोमीट्रिक आधारित कर दिया गया है।