उत्तर प्रदेश
17 मई 2022
बड़ी खबर – रेलवे की अचानक 80 ट्रेनें रद्द
लखनऊ। रेलवे की अचानक 80 ट्रेनें रद्द होने से 65 हजार यात्रियों को परेशान होना पड़ा। किसी को शादी में शामिल होने जाना था तो किसी को अन्य जरूरी काम से लेकिन रेलवे ने 16 मई से 8 जून तक 80 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। किसी को शादी समारोह में पहुंचना था तो कोई गर्मियों की छुट्टियां मानने के लिए बाहर जाने की तैयार में था। लेकिन रेलवे ने अचानक 16 मई से आठ जून तक दिल्ली, मुंबई, सूरत, चंडीगढ़, ग्वालियर और हावड़ा रूट की 80 ट्रेनों को रद्द कर लोगों को मुसीबत में डाल दिया है। लखनऊ से मुंबई जाने के लिए यात्री आनन्द सिंह ने ट्रेन नंबर 12597 में ऐशबाग स्टेशन से एक जून को थर्ड एसी में कंफर्म टिकट कराया था। गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते उनकी ट्रेन निरस्त कर दी गई। ऐसे 65 हजार यात्री हैं, जो अब दूसरे विकल्प तलाशने को मजबूर हैं। छोटी दूरी के लिए बसें फुल है और लंबी दूरी के लिए यात्रियों के सामने सिर्फ हवाई यात्रा का विकल्प बचा है। रेलवे के इस फैसले से जून में कंफर्म सीट का आरक्षण करवा चुके हजारों यात्री परेशान हैं। फैसले के अगले दिन सुबह से ही मोबाइल पर ट्रेन रद्द होने के मैसेज आने लगे।