उत्तराखण्ड
15 अप्रैल 2024
भाजपा कीे लहर चली, कांग्रेस घूमे गली-गली
काशीपुर। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार युद्ध चरम पर पहुंच रहा है। मतदाताओं को लुभाने के लिए स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस के वायदों की पोटली खोल दी है कांग्रेस ने ठान लिया है कि अंतिम चार दिन यानी 14 से 17 अप्रैल तक चुनावी रण को निर्णायक मोड़ पर ले जाया जाएगा। इसकी कांग्रेस मतदाताओं के घर-घर, गली-मुहल्लों, बस्तियों और गांव-गांव, घर-घर मनरेगा की दैनिक मजदूरी 400 रुपये, सरकारी विभागों में रिक्त 30 लाख पदों पर भर्तियों के साथ ही महिलाओं और युवाओं दी जाने वाली आर्थिक सहायता के वायदे पहुंचा रही है। अब उनका मतदाताओं पर कितना असर होगा यह भविष्य के गर्व में है।
इससे इतर स्थानीय भाजपा नेताओं ने मान रखा है कि हमारी लहर है इसलिए वह स्थानीय स्तर पर सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से ही घर घर पहुंचने का काम रही है। क्योंकि वह मान रहे है की मोदी जी लहर है। यह सब जानते है कि मोदी जी मतदाताओं से सीधे संवाद करने में सबसेे अच्छे नेता है। इसकी लिए शायद स्थानीय स्तर पर मतदाताओं की बीच जाने की जरूरत नहीं पड़ रही। क्या स्थानीय स्तर पर स्वयं मतदाताओं से सीधा संवाद जरूरी नही?
परन्तु यह प्रजा तंत्र है मतदाता हर चुनाव में पार्टी प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि का इन्तजार करते है कि वह कम से कम पांच साल में वोट के नाम पर एक बार वह हम से मिलने आते तो है। परन्तु इस बार मतदाताओं के बीच जमीनी फिजा कुछ और बोल रही है यह पब्लिक से सब जानती है।
नीरज ठाकुर – सम्पादक
कार्यालय – लाहोरियान स्ट्रीट, काशीपुर
मो0- 9837821378
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठानए दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. https://chat.whatsapp.com/F4HlKSW2kK614urW2MqzsE