भाजपा के रोड शो में ‘चप्पा-चप्पा भाजपा’, के लगे नारे, धामी ने विरोधियों को अपनी ताकत का अहसास कराया

भाजपा के रोड शो में ‘चप्पा-चप्पा भाजपा’, के लगे नारे, धामी ने विरोधियों को अपनी ताकत का अहसास कराया

Spread the love

उत्तराखण्ड
17 जनवरी 2025
भाजपा के रोड शो में ‘चप्पा-चप्पा भाजपा’, के लगे नारे, धामी ने विरोधियों को अपनी ताकत का अहसास कराया
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में भाजपा के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इनमें युवा ही नहीं बल्कि महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे। कालाढूंगी रोड से लेकर नैनीताल रोड में तिकोनिया तक के क्षेत्र में घंटों तक ‘चप्पा-चप्पा भाजपा’, ‘जय श्री राम, जय-जय श्री राम’ नारे ही गूंजते रहे। रोड शो के माध्यम से भाजपा ने विरोधियों को अपनी ताकत का भी अहसास करा दिया।

भाजपा कार्यकर्ता कालाढूंगी रोड स्थित पशु चिकित्सालय के समक्ष एकत्र होने लगे थे। सीएम को दोपहर डेढ़ बजे यहां पहुंचना था, लेकिन वह लगभग एक घंटे देरी से यहां पहुंचे। उनके आने से पहले ही भाजपाइयों में रोड शो को लेकर गजब का उत्साह नजर आने लगा था। गजराज के समर्थन में कोई आतिशबाजी छोड़ रहा था तो कोई हवा में गुलाल उड़ा रहा था। पूरी सड़क भगवा नजर आ रही थी। खुली गाड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी के एक ओर भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट मौजूद थे तो दूसरी ओर सांसद अजय भट्ट। इसके अलावा इस वाहन पर विधायक बंशीधर भगत, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, रामसिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, दायित्वधारी दिनेश आर्या, सुरेश भट्ट, अनिल डब्बू व मोहन पाठक आदि मौजूद रहे। सीएम धामी सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन स्वीकार करते रहे।

रोड शो कालाढूंगी रोड से होते हुए कालू सिद्ध मंदिर से नैनीताल रोड की ओर रवाना हुआ। रोड शो शुरू होने से पहले पशु अस्पताल के पास हुई सभा को सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने संबोधित कर भाजपा और गजराज के पक्ष में मतदान की अपील की। रोड शो में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट, चंदन बिष्ट, प्रकाश रावत, खीमा शर्मा, भुवन जोशी, प्रमोद तोलिया, दिनेश आर्या, रेनू अधिकारी, गणेश पंत, रत्नेश शाह, राहुल झींगरान, हरीश आर्या, वीरेंद्र बिष्ट समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *